Breaking News: ईडी ने रैना और धवन की 11.14 करोड़ की संपत्ति की कुर्क....
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा झटका दिया है। गुरुवार को ईडी ने सट्टेबाजी एप मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों खिलाड़ियों की 11.14 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली। ईडी ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के तहत ऑनलाइन बेटिंग एप 1xBet के प्रमोशन मामले में की है।
सूत्रो के अनुसार, रैना के नाम पर रखे गए 6.64 करोड़ रुपए के म्यूचुअल फंड निवेश और धवन की 4.5 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क करने का अनंतिम आदेश जारी किया गया है।
जानकारी में बता दे, सितंबर महीने में ईडी ने 1xBet एप मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और शिखर धवन के अलावा अभिनेता सोनू सूद, अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती (पूर्व TMC सांसद) और अंकुश हाजरा (बंगाली एक्टर) से पूछताछ की थी। इनके अलावा कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से भी पूछताछ कर ईडी ने सभी के बयान भी दर्ज किए थे। ED ने खिलाड़ी, अभिनेता और इन्फ्लुएंसर्स के बयान मनी लॉन्ड्रिंग कानून (PMLA) की धारा 50 के तहत दर्ज किए हैं।
बता दे, मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के नियमों के अनुसार, अपराध से जुड़ी संपत्तियों को जब्त कर लिया जाता है ताकि दोषी उनका फायदा न उठा सकें। आदेश जारी होने के बाद इसे PMLA के तहत बनाए गए एडजुडिकेटिंग अथॉरिटी को भेजा जाएगा और कोर्ट से मंजूरी मिलते ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।