You will be redirected to an external website

सूर्यकुमार ने नकवी पर तंज कसते हुए कहा 'अब जाकर ट्रॉफी को छूने का एहसास हुआ'

suryakumar yadav

सूर्यकुमार ने नकवी पर तंज कसते हुए कहा 'अब जाकर ट्रॉफी को छूने का एहसास हुआ'

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में बारिश के चलते रद्द कर दिया गया। सीरीज जीतने के बाद जब सूर्यकुमार को विजेता ट्रॉफी सौंपी गई, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड/एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी का नाम लिए बिना तंज कस दिया। उन्होंने खुशी जताई कि उन्हें आखिरकार एक ट्रॉफी को हाथ में लेने का मौका मिला, जो सीधे तौर पर मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार करने के विवाद की ओर इशारा था।

सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा, 'आखिरकार ट्रॉफी को हाथ में लेकर अच्छा लग रहा है। कुछ दिन पहले एक और ट्रॉफी भारत पहुंची। हमारी महिलाओं की टीम वर्ल्ड कप जीतकर आई है। अब इस ट्रॉफी को भी छूकर अच्छा लग रहा है।' यह बयान सीधा मोहसिन नकवी तरफ था, जो भारत के मैडल और ट्रॉफी लेकर होटल चले गए थे। 

ICC ने दोनों बोर्ड को दी सुलह की सलाह 

ICC ने BCCI और PCB को यह मुद्दा जल्द से जल्द सुलह की सलाह दी है। इस बीच,   बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने दुबई में आईसीसी की बैठक के दौरान पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी से इस मुद्दे पर चर्चा की। सैकिया ने बताया कि आईसीसी ने उप-चेयरमैन और सीईओ की मौजूदगी में दोनों बोर्ड के बीच अलग से एक बैठक की सुविधा प्रदान की। सैकिया ने कहा, 'यह बातचीत की प्रक्रिया शुरू करने के लिए बहुत अच्छा था। दोनों पक्षों ने सौहार्दपूर्ण ढंग से भाग लिया।' उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही एशिया कप 2025 ट्रॉफी भारत आएगी। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...