You will be redirected to an external website

नेपाल और ओमान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के किया क्वालिफाई, 19 टीमें कंफर्म

T20 World Cup 2026

नेपाल और ओमान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के किया क्वालिफाई, 19 टीमें कंफर्म

आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नेपाल और ओमान ने क्वालिफाई कर हर किसी को चौंका दिया। मस्कट में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप ईस्ट एशिया पेसिफिक क्वालिफायर के सुपर-6 स्टेज में बेहतर प्रदर्शन के बाद इन दोनों टीमों ने क्वालिफाई किया। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें खेलेंगी, जिसमें से 19 टीमें कंफर्म हो गई है। अब एक टीम की जगह खाली है। 

तीसरी बार किया क्वालिफाई

इससे पहले साल 2024 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में नेपाल और ओमान दोनों ने पहले दौर में जगह बनाई थी। साल 2016 और 2024 के बाद ओमान तीसरी बार इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार है। दूसरी तरफ नेपाल की टीम ने भी 2014 और 2024 के बाद तीसरी बार टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है।

एक टीम के लिए समीकरण

इस महीने की शुरुआत में जिम्बाब्वे और नामीबिया ने टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्वालीफायर से टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था। यूएई, जापान और क़तर क्वालीफाई करने की दौड़ में शामिल है। यूएई एशिया-ईएपी क्वालीफायर के सुपर सिक्स राउंड में नेपाल और ओमान से हार चूका है, लेकिन सामोआ को हराकर टीम तीसरे नंबर पर है। जापान चौथे नंबर पर है। वहीं कतर के लिए थोड़ा मुश्किल इसलिए हैं, क्योंकि उसे चाहिए कि वह सामोआ को तो हराए लेकिन फिर बाकी दो टीमें अपने मैच हारे। 

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर चुकी टीमें

भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, कनाडा, इटली, नीदरलैंड, नामीबिया, ज़िम्बाब्वे, नेपाल, ओमान

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

Virat Kohli Read Next

Virat Kohli ने ऑस्ट्रेलिया पहुं...