डेविड वॉर्नर के 6 छक्कों का रिकॉर्ड इस खिलाड़ी ने तोड़ा, बना दिया इतिहास
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला मार्रारा क्रिकेट ग्राउंड, डार्विन में खेला गया, जहां एक खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर इतिहास रच दिया।
जी हाँ, ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज टीम डेविड ने उनके साथी खिलाड़ी वॉर्नर के छह छक्कों का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया। टिम डेविड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 52 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 8 छक्के जड़े। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 छक्कों का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम था, जो टीम डेविड ने 8 छक्के जड़कर अपने नाम कर लिया।
बता दे, साल 2009 में मेलबर्न में डेविड वॉर्नर ने अपनी 89 रन की पारी के दौरान 6 छक्के लगाए थे। वार्नर के नाम पर यह रिकॉर्ड पिछले 16 साल से दर्ज था, लेकिन अब यह टूट गया और टीम डेविड के नाम हो गया।
मैच में क्या हुआ
पहले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। कंगारू टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 178 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में अफ्रीका टीम 161 रन बना पाई और 17 रन से मैच हार गई।