टिम डेविड ने 37 गेंदों पर जड़ा टी20 फॉर्मेट का सबसे तेज शतक (Source: x/@ESPNcricinfo)
ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक टिम डेविड ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी20 फॉर्मेट का सबसे तेज़ शतक जड़ दिया। उन्होंने मात्र 37 गेंदों का सामना करते हुए 11 छक्के और 6 चौकों की मदद से 102 रन दिए। डेविड की इस तूफानी पारी के बदौलत ही कंगारू यह टीम जीत पाई।
तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन इस मुकाबले में विंडस टीम खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करती नजर आई। कप्तान शाई होप की शतकीय (102*) और ब्रैंडन किंग (62) की शानदार पारी के बदौलत वेस्टइंडीज़ ने 214 रनों का लक्ष्य रखा।
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की हालत बेहद ही खराब रही और विकेट गिरते रहे। टिम डेविड ने आकर पारी को संभाला और मिचेल ओवेन के साथ मिलकर तूफानी पारी खेली। मिचेल ओवेन ने नाबाद 36 रनों की अहम पारी खेली।
बता दे, ऑस्ट्रेलिया टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज में कंगारू टीम 3-0 से आगे है।