IPL 2026 : कोलकाता नाइट राइडर्स को मिला नया गेंदबाजी कोच, नाम कर देगा हैरान
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 की तैयारियां लगभग शुरू हो चुकी है। IPL 2026 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी कोचिंग स्टाफ में बदलाव करना शुरू कर दिया हैं। हाल ही में फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन को टीम का सहायक कोच नियुक्त किया था। अब केकेआर ने शुक्रवार को आगामी सत्र के लिए गेंदबाजी कोच नियुक्त करने की घोषणा की।
केकेआर ने न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर टिम साउदी को टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। साउदी आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के लिए 2021, 2022 और 2023 में हिस्सा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने टीम को कई बड़े मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। अब वह अपनी गेंदबाजी का हुनर KKR टीम के खिलाड़ियों को देंगे।
कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा, ‘हमें कोच के तौर पर टिम साउदी का केकेआर परिवार में स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है। टिम का अनुभव और तकनीकी विशेषज्ञता हमारी गेंदबाजी इकाई को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उनके नेतृत्व कौशल और शांतचित्त रवैया उन्हें हमारे युवा गेंदबाजों के लिए एक आदर्श मार्गदर्शक बनाते हैं।’ बता दे, IPL 2026 के लिए मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित होना है।
अगर साउदी क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 107 टेस्ट मैचों, 161 वनडे और 126 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया और 776 विकेट लिए हैं।