वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 42 गेंदों में जड़ दिए 144 रन, 20 ओवर में बना दिए 297
14 साल के सुपरस्टार वैभव सूर्यवंशी ने एकबार फिर अपनी विस्फोटक पारी से हर किसी का दिल जीत लिया। एशिया कप राइजिंग स्टार्स में इंडिया-ए के लिए कहते हुए वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 32 गेंदों में शतक जड़ दिया। अपनी पारी 42 गेंदों का सामना करते हुए 144 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने 15 छक्के और 11 चौके जमाए।
एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारत-ए टीम ने अपना पहला मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ खेल रही है। 14 नवंबर (शुक्रवार) को दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित ग्रुप-बी के इस मुकाबले में भारत-ए के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।
सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी शुरुआत से ही गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े। उन्होने हर गेंदबाज की जमकर धुनाई की। उन्होंने मैदान के हर कोने में चौके-छक्के जड़े। वैभव सूर्यवंशी ने इस दौरान नमन धीर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 56 गेंदों पर 163 रनों की साझेदारी की। नमन ने 22 बॉल पर 34 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
वहीं कप्तान जितेश शर्मा भी कहा पीछे रहने वाले थे। उन्होंने मात्र 32 गेंदों पर 83 रन जड़ दिए। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके जमाए। वैभव सूर्यवंशी और जितेश की पारी के दमपर भारत ने UAE के सामने 20 ओवर में 4 विकेट पर 297 रन का लक्ष्य रखा।
भारत-ए की प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहाल वढेरा, नमन धीर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), रमनदीप सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह और सुयश शर्मा.
संयुक्त अरब अमीरात की प्लेइंग इलेवन: अलीशान शराफू (कप्तान), सैयद हैदर (विकेटकीपर), सोहैब खान, मयंक राजेश कुमार, हर्षित कौशिक, अयान अफजल खान, अहमद तारिक, मुहम्मद अरफान, मुहम्मद फराजुद्दीन, मुहम्मद रोहिद खान, मुहम्मद जवादुल्लाह.