You will be redirected to an external website

Virat Kohli ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही कहा - जब आप हार मानने का फैसला कर लेते हैं...

Virat Kohli

Virat Kohli ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही कहा - जब आप हार मानने का फैसला कर लेते हैं...

टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी विराट कोहली अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के चलते चर्चा में बने रहते है। अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही कुछ ऐसा शेयर कर दिए कि हर तरफ चर्चा होने लग गई। 

विराट कोहली अपने  सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, "वास्तव में आप केवल तभी फेल होते हैं, जब आप हार मानने का फैसला कर लेते हैं।" यह पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं फैन्स इस बात को लेकर चर्चा करने लगे कि इसका मतलब क्या हो सकता है? कुछ लोग इस पोस्ट को उनके वनडे रिटायमरेंट से जोड़ रहे है। वहीं कोहली के कुछ फैन्स ने लिखा कि वो वर्ल्ड कप 2027 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 

बता दे, पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने पुष्टि की है कि कोहली 2027  क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और उन्होंने इसके लिए नियमित अभ्यास भी शुरू कर दिया है। कोहली मार्च 2025 के बाद वनडे में वापसी कर रहे हैं, क्योंकि वह टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं।  

ऑस्ट्रेल‍िया की भारत की 15 सदस्यीय ODI  टीम: 

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल.

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...