लंदन में पाकिस्तानी क्रिकेटर से मिले विराट कोहली, ली सेल्फी
18 अगस्त भारतीय टीम के सबसे चर्चित और महान खिलाड़ी विराट कोहली के लिए काफी खास दिन था। इस दिन उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। कोहली ने 2 मार्च 2008 को क्रिकेट में आहट दे दी थी, जब भारत ने 8 साल बाद उनकी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। हालांकि 18 अगस्त 2008 को जब केवल वह मात्र 19 साल के थे तब किंग कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा।
ऐसे में फैंस इस दिन को याद कर सोशल मीडिया पर अब तक बनाये रिकॉर्ड और अचीवमेंट साझा कर उन्हें बधाई दे रहे है। इसी कड़ी में संयोग से 18 अगस्त को पाकिस्तानी क्रिकेटर सानिया खान ने उनके साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में विराट कोहली के साथ सानिया खान ने एक सेल्फी पोस्ट की। सानिया इस मैदान पर कोचिंग करती हैं। अब यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
बता दे, विराट कोहली ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल और इस साल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अब वो सिर्फ वनडे फॉर्मेट में सक्रिय हैं, जिसमें उनके नाम सबसे ज्यादा शतक भी इसी फॉर्मेट में हैं। लेकिन कुछ खबरों के लिए अनुसार इस फॉर्मेट में भी कोहली को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।