You will be redirected to an external website

कोहली के 52वें शतक से जीता भारत, और फिर मैच के बाद कहीं ये बात

Virat Kohli

कोहली के 52वें शतक से जीता भारत, और फिर मैच के बाद कहीं ये बात

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत ने मेहमान टीम को 17 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 349 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। रन मशीन विराट कोहली (135) ने जहां शानदार सेंचुरी ठोकी, वहीं रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 57 रन बनाकर छक्कों का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। कप्तान केएल राहुल (60) ने भी फिफ्टी लगाकर टीम के स्कोर को मजबूती दी। 

जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और 11 रन के स्कोर पर 3 बड़े झटके लग गए। मैथ्यू ब्रीट्ज़के (72) और टोनी डी ज़ोरज़ी (39) ने मिलकर साउथ अफ्रीकी पारी को संभाला। ज़ोरज़ी के आउट होने के बाद डेवाल्ड ब्रेविस (37) ने ब्रीट्ज़के के साथ मिलकर तेजी से रन बनाये। लेकिन वह हर्षित राणा का शिकार बन गए। उनके बाद मार्को जानसेन बल्लेबाजी के लिए आये और उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। 

मार्को जानसेन ने मात्र 39 गेंदों पर 3 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 70 रन बनाये। लेकिन कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में जानसेन और मैथ्यू ब्रीट्ज़के को पवेलियन की राह दिखाई। दोनों के आउट होने के बाद ऐसा लगा भारत यह मैच आसानी से जीत जायेगा, लेकिन कॉर्बिन बॉश की 67 रन की पारी ने भारत को एक समय परेशानी में डाल दिया। अंतिम ओवर में अफ्रीका को जीत के लिए 18 रनों की जरूरत थी लेकिन प्रशिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बॉश को आउट कर भारत को 17 रन से जीत दिलाई। 

कोहली ने अफवाहों लगाया विराम 

मैच के बाद विराट कोहली ने उन सभी अफवाहों पर रोक लगा दी, जिसमें दावा किया जा रहा था कि वह संन्यास वापस आकर फिर से टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि वो सिर्फ एक ही फॉर्मेट में भारत के लिए खेल रहे हैं।

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...