चिन्नास्वामी में फिर कोहली खेलते हुए आएंगे नजर, KSCA को मिली अनुमति
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के नए अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद को राज्य सरकार से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच कराने की मंजूरी मिल गई है। इसके बाद BCCI को भी इस फैसले की दी गई है। ऐसे में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली एक बार फिर इस मैदान पर खेलते हुए नजर आ सकते है।
दरअसल, सुरक्षा और लॉजिस्टिक कारणों के चलते दिल्ली की विजय हजारे ट्रॉफी के मैच अलूर की बजाय चिन्नास्वामी स्टेडियम में कराने पर विचार जारी है। कोहली और ऋषभ पंत को दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे है। दोनों खिलाड़ी पहले तीन मैच खेलते हुए नजर आएंगे।
जानकारी में बता दे, इस साल RCB की पहली IPL ट्रॉफी जीत के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया था। लेकिन स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इसके बाद जाँच में चिन्नास्वामी स्टेडियम सुरक्षा के लिहाज से कमियां पाई गई। ऐसे में चिन्नास्वामी को आईपीएल 2026 के मैचों की मेजबानी मुश्किल ही मिले।