You will be redirected to an external website

'भाई पसली मत तोड़ देना...दो दिन बात मैच है' सुनील ग्रोवर ने कोहली का किया पेट दर्द

Virat Kohli,

'भाई पसली मत तोड़ देना...दो दिन बात मैच है' सुनील ग्रोवर ने कोहली का किया पेट दर्द

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज रविवार से शुरू हो रही है। इसके लिए स्टार क्रिकेटर विराट कोहली भारत आ गए है। लेकिन विराट ने रांची रवाना होने से पहले मुंबई में एक इवेंट में भाग लिया और इसमें उनकी हालत खराब हो गई। हंसते-हंसते उनकी पसलियों में दर्द होने लग गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, कोहली एक इवेंट में हिस्सा लेते हुए काफी हसने लगे और इसको गौरव होस्ट कर रहे थे। कमेडियन सुनील ग्रोवर ने कोहली को हंसा-हंसकर हालत खराब कर दी। सुनील ग्रोवर स्टेज पर भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव के गैटअप में नजर आये। उन्होंने अपने दमदार परफॉर्मेंस से कोहली को इतना हंसाया कि वो लोटपोट हो गए। 

विराट अपनी सीट पर बैठे थे तभी हंसते-हंसते अचानक खड़े हो गए और अपनी पसलियां पकड़ने लगे। कोहली के रिएक्शन पर सुनील ग्रोवर ने अपना एक्ट थोड़ी देर रोक दिया और हंसते हुए पूछा, “सब ठीक है?” हंसते हुए उनकी पसलियों में दर्द होने लगा। तभी गौरव ने कहा, "भाई दो दिन में मैच खेलना है। रिब (पसली) मत तोड़ देना हंसा-हंसा कर।" अब यह वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है, जिसे जमकर प्यार मिल रहा है।

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

2027 Word Cup Read Next

2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या न...