WI vs PAK: जेडन सील्स के आगे Pak मात्र 92 रन पर ढ़ेर, 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं पाए
WI vs PAK 3rd ODI: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को तीसरे वनडे मैच में 202 रनों से मात देकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। इसके साथ वेस्टइंडीज ने 34 सालों का सूखा खत्म करते हुए पाकिस्तान में द्विपक्षीय वनडे सीरीज की जीत ली है। पिछली बार वेस्टइंडीज ने 1991/92 में पाकिस्तान दौरे पर वनडे सीरीज जीती थी।
वेस्टइंडीज ने दिया 294 रन का लक्ष्य
सीरीज तीसरे और आखिरी वनडे में मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान शाई होप (Shai Hope) के नाबाद शतक के दमपर 6 विकेट पर 294 रनों का लक्ष्य रखा। शाई होप 94 गेंदों पर 10 चौके और 5 छक्के की मदद से 120 रनो की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम के ओपनर बल्लेबाजो को जेडन सील्स ने खाता भी नहीं खोलने दिया। यहीं नहीं पूरी टीम में से 5 बल्लेबाज़ अपना ख़ाता खोलने में नाकाम रहे। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन सलमान आगा ने 30 रन बनाये। वहीं वेस्टइंडीज के लिए जेडन सील्स ने 6 विकेट लेकर पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने 7.2 ओवर में 18 रन देकर 6 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने इकॉनमी रेट 2.50 था।