कौन है मिथुन मन्हास ? जो बन सकते है BCCI के नए अध्यक्ष
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए पदाधिकारियों का चुनाव 28 सितंबर को मुंबई में होने वाली वार्षिक आम बैठक (AGM) में होने जा रहा है। 45 वर्षीय मिथुन मन्हास का नाम अध्यक्ष के लिए सबसे आगे चल रहा है। बता दे, पिछले कुछ सालों में बोर्ड ने लगातार पूर्व क्रिकेटर्स को अध्यक्ष पद प र प्राथमिकता दी है। मन्हास से पहले सौरव गांगुली और रोजर बिन्नी इस भूमिका को निभा चुके हैं। ऐसे में मन्हास पहले अध्यक्ष बनेंगे उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कभी भारत का प्रतिनिधित्व नहीं किया।
कौन है मिथुन मन्हास
मिथुन मन्हास ने लंबे समय तक दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेला है। वह जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) के साथ प्रशासनिक भूमिका में रहे और बीसीसीआई की एजीएम में राज्य का प्रतिनिधित्व भी किया। ऐसे उनके पास क्रिकेट के साथ-साथ प्रशासनिक सेवा का भी अनुभव है।
1997/98 में डेब्यू करने वाले मिथुन मन्हास मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रहे। राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की मौजूदगी में मन्हास भारतीय टीम का प्रतिनधित्व करने में नाकाम रहे। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में उनका कमाल का प्रदर्शन रहा।
157 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें 45.82 की औसत से 9714 रन बनाए। इसमें 27 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं। वो आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरियर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रहे हैं। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज थे और कभी-कभी ऑफ-स्पिन गेंदबाजी भी करते थे।