Asia Cup 2025 के लिए कौन होगा भारतीय टीम का कप्तान? ये दो खिलाड़ी सबसे आगे
टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल भारत आ गई है। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 2-2 पर खत्म हुई। अब खिलाड़ी आगामी एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुट जायेंगे। BCCI टूर्नामेट के लिए जल्द ही टीम का ऐलान कर सकता है। खबरों के अनुसार इस महीने के तीसरे हफ्ते तक टीम की घोषणा हो सकती है।
यशस्वी और साई पर नजर
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और साई सुदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलकर आये है। जायसवाल सीरीज में अच्छा खासा प्रदर्शन किया जबकि साई सुदर्शन रन बनाने के लिए झुझते नजर आये। लेकिन दोनों एशिया कप 2025 के लिए टीम में चुना जा सकता है। दोनों ही बल्लेबाज़ों ने टी20 फॉर्मेट क्रिकेट आईपीएल 2025 शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में चयनकर्ता दोनों खिलाड़ी पर विचार कर सकती है।
कौन होगा कप्तान
रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद कप्तान की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के हाथों में आ गई। लेकिन शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार कप्तानी का नमूना पेश किया। ऐसे में गिल को टी20 फॉर्मेट की जिम्मेदारी भी मिल सकती है।