You will be redirected to an external website

लंदन में दिया कोहली ने फिटनेस टेस्ट, ये जिद या जलवा ?

Virat Kohli

लंदन में दिया कोहली ने फिटनेस टेस्ट, ये जिद या जलवा ?

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का मैदान और मैदान से बाहर एक अलग ही जलवा है। वह अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते है। अब लंदन में फिटनेस टेस्ट देकर चर्चा में आ गए। एक तरफ रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी लाइन में खड़े होकर बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में फिटनेस टेस्ट दिया, वहीं कोहली लंदन में वीआईपी ट्रीटमेंट  से टेस्ट दिया। 

बता दे, कोहली अपने परिवार के साथ काफी समय से लंदन में रह रहे हैं। लेकिन जब BCCI ने सभी खिलाड़ियों को टेस्ट के लिए बुलाया तो कोहली नहीं पहुंचे। जबकि रोहित, गिल, हार्दिक, बुमराह जैसे खिलाड़ी टेस्ट देने सब काम छोड़कर भारत आये। वहीं कोहली ने भारत आना जरुरी नहीं समझा और लंदन में टेस्ट दिया। अब इसको लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। आखिर किस वजह से BCCI ने कोहली को लंदन में रहकर फिटनेस टेस्ट की अनुमति दी ?

दैनिक जागरण के रिपोर्ट के अनुसार, कोहली ने यूनाइटेड किंगडम में अपना फिटनेस टेस्ट देने के लिए बीसीसीआई से विशेष अनुमति ली थी। विराट एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जिनका टेस्ट देश के बाहर हुआ। बता दे, कोहली जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आने वाले है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

England vs South Africa Read Next

27 साल बाद साउथ अफ्रीका ने ...