You will be redirected to an external website

क्या IPL 2026 के मैच चिन्नास्वामी में नहीं होंगे? BCCI के पास अब और स्टेडियम का विपल्प

M chinnaswamy Stadium

क्या IPL 2026 के मैच चिन्नास्वामी में नहीं होंगे? BCCI के पास अब और स्टेडियम का विपल्प

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 19वें सीजन की तैयारियां शुरू हो गई है। जल्द ही ऑक्शन भी होने वाला है, जिसके बाद BCCI कार्यक्रम की सूचि जारी करेगा। लेकिन अब सवाल ये है कि क्या बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अगले सीजन के मैच खेले जायेंगे? इसको लेकर अभी कुछ भी साफ़ नहीं हो पाया है। 

पीडब्ल्यूडी ने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को नोटिस जारी किया है। इसमें कहा है कि उन्हें एक विस्तृत सुरक्षा रिपोर्ट जमा करनी होगी। यह रिपोर्ट ऐसे विशेषज्ञ तैयार करेंगे जिन्हें एनएबीएल द्वारा प्रमाणित किया गया हो। सरकार चाहती है कि स्टेडियम की दीवारें, गैलरी और बाकी ढांचा बड़ी भीड़ को संभालने लायक बने। 17 एकड़ में फैला यह स्टेडियम PWD की लीज पर बना है, इसलिए सरकार इसे पूरी तरह सुरक्षित साबित करने की मांग कर रही है। 

आपको जानकारी में बता दे, आईपीएल 2025 का ख़िताब जीतने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए चिन्नास्वामी में विक्ट्री परेड का आयोजन रखा गया था। लेकिन स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी। इस दर्दनाक घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। 

BCCI के पास अब एक और स्टेडियम का विकल्प 

अगर चिन्नास्वामी सुरक्षा के लिहाज से ठीक साबित नहीं हुआ तो BCCI के पास जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची का विकल्प है। हाल ही में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यहां वनडे मुकाबला खेला गया। मैच के दौरान पिच काफी शानदार नजर आई। ऐसे में BCCI इस स्टेडियम पर विचार कर सकता है।  

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...