INDW vs PAKW: आँख दिखाने का बदला भारत ने 88 रन की जीत से लिया
महिला विश्व कप 2025 (ICC Womens World Cup) के छठे मैच में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 88 रन से जीत दर्ज कर विजयी अभियान जारी रखा। इस जीत के साथ पाकिस्तान के ऊपर भारत का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड 12-0 हो चुका है। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 247 रन बनाए।
जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 43 ओवर में 159 रन पर ढेर हो गई। भारत के लिए क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने जबरदस्त गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए 3-3 विकेट अपने नाम किये। हरलीन देओल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 46 रन बनाए।
पाकिस्तानी स्पिनर ने हरमनप्रीत दिखाई थी आंख
भारत की पारी 22वें ओवर के बाद मैच में एक घटना हुई। उस समय हरमनप्रीत 21 गेंदों पर 16 रन बनाकर खेल रही थीं। उन्होंने गेंद को जमीन की तरफ धकेलने की कोशिश की लेकिन संधू ने उसे रोक लिया। इसके बाद संधू ने हरमनप्रीत को डराने के लिए उन्हें आँखे दिखाई। हालांकि भारतीय कप्तान ने इस पर कोई आक्रामक प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बजाय उन्होंने भी संधू को शांत भाव से घूरकर जवाब दिया। अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।