IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने ठोकी 7वीं टेस्ट सेंचुरी, यह कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दो टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और KL राहुल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। लेकिन राहुल 38 रन पर जोमेल वार्रिकन की गेंद पर टेविन इमलाच को कैच थमा बैठे। इसके बाद साई सुदर्शन ने यशस्वी जायसवाल का साथ दिया।
यशस्वी जायसवाल ने 145 गेंद में अपना सातंवा टेस्ट शतक पूरा किया। इस शतकीय पारी के दौरान जायसवाल ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। उन्होंने मात्र 50 मैच में 3000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए। यही नहीं भारत के लिए 23 की उम्र में सबसे ज्यादा टेस्ट सेंचुरी जड़ने वालों की सूचि में भी दूसरे नंबर पर आ गए।
23 की उम्र तक सबसे ज्यादा टेस्ट सेंचुरी
- सचिन तेंदुलकर-11
- यशस्वी जायसवाल- 7*
- रवि शास्त्री- 5
- दिलीप वेंगसरकर- 5
बता दे, सर डॉन ब्रैडमैन ने 24वें बर्थडे से पहले सबसे ज्यादा 12 टेस्ट शतक लगाए थे। वहीं सचिन तेंदुलकर के बल्ले से 11 और गैरी सोबर्स के बल्ले से 9 शथक निकले थे।