You will be redirected to an external website

मैं मरने के लिए तैयार हूँ.... खाने के लिए दुसरो पर निर्भर हूं : योगराज सिंह

Yograj Singh

मैं मरने के लिए तैयार हूँ.... खाने के लिए दुसरो पर निर्भर हूं : योगराज सिंह

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अपने बेबाक बयानों के लिए अक्सर चर्चा में बने रहते है। लेकिन हाल ही में उन्होंने दर्द दुनिया के सामने रखा। जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह गया। उन्होंने कहा, 'उनके जीवन का सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब उनकी पत्नी और बेटे ने उन्हें छोड़ दिया।'

विंटेज स्टूडियो को दिए इंटरव्यू में योगराज ने पहली पत्नी शबनम कौर और बेटे युवराज के उन्हें छोड़कर जाने को जिंदगी का सबसे बड़ा सदमा बताया। वहीं उन्होंने खुलासा किया कि अब मरने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा, 'मैं शाम को अकेला बैठता हूं, घर में कोई नहीं है. खाने के लिए अनजान लोगों पर निर्भर हूं. कभी कोई दे देता है, कभी कोई और, मैं किसी को परेशान नहीं करता। अगर मुझे भूख लगती है तो कोई न कोई खाना दे देता है। मैंने घर के नौकर और कुक रखे थे, वो आए, सेवा की और चले गए।'

उन्‍होंने अपनी ज़िंदगी के सबसे बड़े सदमे को याद करते हुए कहा कि जब हालात ऐसे मोड़ पर पहुंचे कि युवी और उसकी मां मुझे छोड़कर चले गए तो मुझे सबसे बड़ा झटका लगा। जिस औरत के लिए मैंने अपनी पूरी जिंदगी, अपनी पूरी जवानी लगा दी, वो भी मुझे छोड़कर जा सकती हैं? योगराज ने कहा कि उन्होंने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन अब अक्सर यह सोचते हैं कि बुढ़ापे में उनके साथ कोई क्यों नहीं है। 

योगराज सिंह ने आगे कहा, 'यह भगवान का खेल था, मेरे लिए यही लिखा था। बहुत गुस्सा था, बदले की काफी भावना थी। फिर क्रिकेट आया, लेकिन बीच में रुक गया। युवराज को क्रिकेट खिलाया, वह खेला और चला गया। फिर मैं दोबारा शादी करके दो बच्चे हुए वे भी अमेरिका चले गए। कुछ फिल्में आईं, समय बीत गया और मैं वहीं आ पहुंचा जहां से शुरू किया था। मैं खुद से पूछ रहा था कि मैंने यह सब किस लिए किया? 

इंटरव्यू में आगे उन्होंने कहा, 'मैं अपनी मां, बच्चों, बहू, पोते-पोतियों  सब से प्यार करता हूं। लेकिन मैं किसी से कुछ नहीं मांगता, अब मैं मरने के लिए तैयार हूं। मेरा जीवन पूरा हो चुका है, जब भी भगवान चाहें, मुझे अपने साथ ले जाएं। मैं बहुत शुक्रगुज़ार हूं, मैं प्रार्थना करता हूं और भगवान मुझे देता रहता है।'

बता दें कि योगराज सिंह एक क्रिकेट कोच हैं। उन्‍होंने साल 1970 के दशक से 200 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। वह भाग मिल्खा भाग और सिंह इज ब्लिंग जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...