वर्ल्ड कप चैंपियन को खास सम्मान.... न्यू चंडीगढ़ के स्टेडियम में युवराज-हरमनप्रीत के नाम पर स्टैंड्स
भारतीय महिला टीम को अपनी कप्तानी में वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाली हरमनप्रीत कौर को एक खास सम्मान मिला है। गुरुवार (11 दिसंबर) को मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उनके नाम के स्टैंड्स का उद्घाटन किया गया।
हरमनप्रीत के साथ अलावा यह सम्मान टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर यूवराज सिंह को भी मिला। स्टैंड का उद्घाटन मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दोनों खिलाड़ियों के साथ किया। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से घोषित 11-11 लाख रुपये की राशि हरमनप्रीत, हरलीन और अमनजोत को भेंट की।
चर्चा में रहे युवराज सिंह
युवराज सिंह लंबे समय बाद न्यू चंडीगढ़ स्टेडियम में नजर आये। ऐसे हर किसी नजर युवराज सिंह पर थी। इस दौरान उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के साथ कोच गौतम गंभीर से मुलाकात भी की। बता दे, युवराज ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप 2011 में भारतीय टीम के लिए खिताबी पारी खेली थी। वह वनडे वर्ल्ड कप 2011 में 'प्लेयर ऑफ द टू्र्नामेंट' भी रहे थे।