देवी लक्ष्मी
धर्म और शास्त्रों में शुभ और अशुभ संकेत के बारे में बताया गया है आपके जीवन में कई बार ऐसी घटनाएं होती है जिसके संकेत भी आपको मिलते है जिस तरह से व्यक्ति को धन मिलने से पहले कुछ संकेत मिलता है ठीक इसी तरह से कुछ बूरा होने का भी संकेत मिलता है और यहीं कारण होता है कि मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती है हम आपको वो संकेत बता रहे है जिसके चलते आप देवी लक्ष्मी को नाराज करते है और घर से धन चला जाता है।
मनी प्लांट का सूखना
यदि आपके घर में मनी प्लांट लगा है और बिना कारण के ही वो बार बार सूख जाता है तो ये अच्छा नहीं माना जाता है और मां लक्ष्मी के रुठने का संकेत होता है और ये भी संकेत होता है कि भविष्य में आपको कोई हानि हो सकती है।
आभूषण का गिरना या फिर चोरी होना
सोना चांदी बेहद ही शुभ माना जाता है लेकिन आपके गहने चोरी हो गए है या फिर गिर जाए तो यह भी शुभ संकेत नहीं होता है और मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती है ऐसे में आपको माता लक्ष्मी से आपके सामान की सुरक्षा की प्रार्थना करनी चाहिए।
बार-बार दूध गिरना
अगर दूध बार-बार गिर रहा है तो इससे भी देवी लक्ष्मी के नाराज होने का संकेत छुपा है मां लक्ष्मी का दूध से संबंध है देवी लक्ष्मी को दूध से बनी मिठाइया बेहद पसंद होती है और उनका भोग लगाना बेहद शुभ होता है अगर घर में बार बार दूध गिर रहा है तो ये भी संकेत है कि देवी लक्ष्मी आपसे नाराज है।
नल का लगातार टपकना
पानी की बर्बादी धन हानि का संकेत होती है अगर आपके घर के बाथरुम या फिर किचन में नल टपक रहा है तो ये भी आपके लिए बूरे होने का संकेत है।