You will be redirected to an external website

Buddha Purnima 2025: बेहद शुभ संयोग, आज इन 3 राशि की लगने वाली है लॉटरी

Buddha-Purnima-2025:-बेहद-शुभ-संयोग,-आज-इन-3-राशि-की-लगने-वाली-है-लॉटरी

Buddha, Purnima,

Buddha Purnima 2025: बेहद शुभ संयोग, आज इन 3 राशि की लगने वाली है लॉटरी
 

वैशाख पूर्णिमा का अत्यंत विशेष होता है। इस दिन बुद्ध जयंती मनाई जाती है. इसे बुद्ध पूर्णिमा भी कहा जाता है. यह बौद्धों का प्रमुख त्योहार है.यह हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है, जो इस बार 12 मई 2025 सोमवार को मनाई जाएगी.

वैसे तो हर मनुष्य के जीवन में राशि का बहुत महत्व है ,लेकिन आज वैशाख पूर्णिमा पर वरीयान योग का बेहद शुभ योग बना है, जिसे लक्ष्‍मी प्राप्ति के लिए अहम माना गया है. जानिए आज बुद्ध पूर्णिमा पर बना वरीयान योग किन राशियों के लिए शुभ है.

कर्क राशि के जातकों के लिए भी आज बुद्ध पूर्णिमा का दिन शुभ फल देने वाला है. आपको जीवन में पूर्णता का अहसास होगा. कोई बड़ी इच्‍छा पूरी हो सकती है. अध्ययन में रुचि बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में पदोन्‍नति मिलने के योग हैं. कुछ नया काम  के लिए आज का दिन आपके लिए बहुत ही शुभ होगा.

बुद्ध पूर्णिमा का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. आपको बड़ी परेशानी से मुक्ति मिलेगी और जीवन में खुशियों का आगमन होगा. करियर में बड़ी सफलता मिलने के योग हैं. आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होगी.


धनु राशि के जातकों के लिए बुद्ध पूर्णिमा का दिन शुभ संकेत दे रहा है.  प्रतिभा की दम पर सफलता मिलेगी. नई उपलब्धियां प्राप्‍त कर सकते हैं. जीवनसाथी से प्रेम बढ़ेगा. सम्‍मान और ख्‍याति मिलेगी. कुछ नया काम  के लिए आज का दिन आपके लिए बहुत ही शुभ होगा.

AUTHOR :KRISHNA SINGH

अमृतसर-में-पुलिस-से-भिड़े-हजारों-खालिस्तान-समर्थक,-अपने-साथी-के-विरोध-में-उठाये-बंदूक-व-तलवार Read Previous

अमृतसर में पुलिस से भिड़...