You will be redirected to an external website

पहली बार फैंस के सामने आई इरफान पठान की पत्नी सफा, खुबसूरती ने बॉलीवुड हसीनाओं को छोड़ा पीछे

पहली-बार-फैंस-के-सामने-आई-इरफान-पठान-की-पत्नी-सफा-खुबसूरती-ने-बॉलीवुड-हसीनाओं-को-छोड़ा-पीछे-

भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज इरफान पठान

भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज इरफान पठान काफी चर्चा में रहते हैं अक्सर इरफान पठान को कमेंट्री करते आप देख ही लेते हैं लेकिन क्या कभी आपने इरफान पठान की पत्नी को देखा है क्योंकि वे बुर्के में ही नजर आती है लेकिन सानिया मिर्जा की पार्टी में एक ऐसा वक्त आया जब इरफान पठान की पत्नी का पहली बार चेहरा दिखा।

बिना नकाब के दिखी पत्नी

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

सोशल मीडिया पर सानिया मिर्जा की रिटायरमेंट पार्टी की तस्वीरें खूब वायरल  हो रही है लेकिन इस दौरान इरफान पठान की पत्नी बिना नकाब के नजर आई थी जिसको देखने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. इरफान पठान की पत्नी सफा बेग हमेशा नकाब पहने ही नजर आती है लेकिन पहली बार है जब इरफान पठान की पत्नी को बिना नकाब के देखा गया।इरफान पठान की पत्नी सफा बेहद खूबसूरत है और खूबसूरती देखने के बाद आप बॉलीवुड हसीनाओं को भी भूल जाएंगे। 

2016 में की थी शादी

इरफान पठान ने सफा से 2016 में शादी की थी दोनों एक दूसरे पर दिल हार बैठे थे 2016 में मक्का में उन्होंने निकाह किया सफा शादी से पहले मशहूर मॉडल रह चुकी है और इरफान पठान से 10 साल छोटी है लेकिन खूबसूरती बॉलीवुड हसीनाओं को भी फेल कर देती है।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

ऑस्ट्रेलिया-के-सबसे-सफल-कप्तान-Ricky-Ponting-की-लव-स्टोरी-है-बेहद-फिल्मी
Read Next

ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल ...