पहले किया OUT, अब Kalki 2898 AD के OTT वर्जन से हटाया दीपिका का नाम!
कुछ समय पहले फिल्म 'कल्कि 2898 एड' के निर्देशक नाग अश्विन ने बॉलीवुड एक्टर्स दीपिका पादुकोण को सीक्वल का हिस्सा नहीं होने की जानकारी दी थी। अब OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म के एंड क्रेडिट्स से दीपिका पादुकोण का नाम हटा दिया गया है। इससे फैंस काफी ज्यादा नाराज हो गए और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करने लगे।
बता दे, फिल्म में दीपिका ने सुमति का रोल निभाया था। नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर फिल्म देखने वाले यूजर्स ने कन्फर्म किया कि दीपिका का नाम नहीं है। दीपिका के एक फैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इस बात का खुलासा करते हुए नाराजगी जताई।
हालांकि नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर अभी भी फिल्म के कुछ संस्करणों में उनका नाम दिख रहा है, जिसके कारण यह विवाद गड़बड़ी या जानबूझकर नाम हटाने का मामला हो सकता है। यह मुद्दा सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा और निर्माताओं की काफी आलोचना हुई।
यह भी पढ़े: आदित्य पंचोली 37 साल बाद अनिल कपूर पर भड़के, कहा- इंडस्ट्री में नेपोटिज्म से ज्यादा राजनीति...
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने सीक्वल का हिस्सा बने रहने के लिए फीस में 25% बढ़ोतरी और 8 घंटे की वर्क शिफ्ट की मांग की थी जिसे मेकर्स ने अस्वीकार कर दिया।