अचानक देर रात गोविंदा की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की मंगलवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। 61 साल के गोविंदा जुहू स्थित अपने घर पर अचानक बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वो अभी डॉक्टरों की गहन निगरानी में हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
एक्टर के लीगल एडवाइज और दोस्त ललित बिंदल ने बताया कि इंडिया टुडे को इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि वह अपने आवास पर अचानक असहज महसूस कर रहे थे। डॉक्टर से सलाह लेने के बाद उन्हें दवा दी गई, लेकिन तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें रात 1 बजे इमरजेंसी में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़े: 44 साल के एक्टर की लिवर की बीमारी से निधन, सामने आया वीडियो
ललित ने बताया कि डॉक्टर गोविंदा की हालत अभी स्थिर बता रहे है। गोविंदा के कुछ ज़रूरी टेस्ट किए जा रहे हैं। वो अभी डॉक्टरों की निगरानी में है। तबीयत में सुधार होने के बाद ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलेगी।