we will redirect to expressnews.network in 10 seconds Close

You will be redirected to an external website

एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच को लेकर कहा, 'मांग पूरी नहीं करने बड़े प्रोजेक्ट गँवा दिए'

indira krishnan

एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच को लेकर कहा, 'मांग पूरी नहीं करने बड़े प्रोजेक्ट गँवा दिए'

बॉलीवुड और हॉलीवुड में अक्सर कास्टिंग काउच को लेकर अभिनेत्रियों ने कई बार खुलासे किये। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने सबसे ख़राब अनुभवों को साझा कर कई बार हलचल मचाई। अब जानी-मानी फिल्म और टेलीविजन एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन (Indira Krishnan) ने कास्टिंग काउच को लेकर अपने ख़राब अनुभव शेयर किए है। 

फिल्म ‘रामायण’ में कौशल्या के किरदार में नजर आने वाली इंदिरा ने कहा, महिलाओं को इंडस्ट्री में कई तरह की चुनोतियों और फिल्म मेकर्स की डिमांड को पूरा करना होता है। अगर आप उनकी मांग पूरी नहीं करते तो कई बार आपको बड़े प्रोजेक्ट से भी हाथ धोना पड़ता है। 

बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कास्टिंग काउच की घटनाओं पर खुलासे करते हुए कहा कि मैंने ऐसा सिर्फ एक बार नहीं बल्कि कई बार महसूस किया है। खासकर मैं यह नहीं कहूँगी कि ऐसा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री या मुंबई में ज्यादा हुआ, बल्कि साउथ में हुआ। मुझे एक बड़े फिल्म निर्माता ने एक बहुत बड़े प्रोजेक्ट के लिए चुना था। उस प्रोजेक्ट को लेकर हमारे बीच कुछ मतभेद हो गए थे। मैं उस प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह तैयार थी, लेकिन अंतिम समय पर जैसा कि कई बार होता है, एक छोटी सी बात ने पूरे रिश्ते को बर्बाद कर दिया। बस एक लाइन, एक बयान, और सब कुछ खत्म।

इंदिरा कृष्णन ने आगे कहा कि मुझे याद है कि मैंने पहले सोचा कि अरे ये फिल्म भी मेरे हाथ से निकल गई। फिर घर पहुंचकर मैंने उसे एक मैसेज टाइप किया क्योंकि वो जिस तरह से बात कर रहा था, उसकी बॉडी लैंग्वेज और उसकी उम्मीदें सब काफी बढ़ गई थीं। इसके साथ ही दबाव भी बढ़ने लगा। मुझे लगा कि मैं इस स्थिति को संभाल नहीं पाऊंगी। मैंने सोचा कि अगर कल से शूटिंग शुरू हो गई और ये रिश्ता खराब हो गया तो क्या होगा? मैंने बहुत सम्मान से कहा कि मैं अपना टैलेंट बेचने आई हूं, अपने आप को नहीं। शायद मेरे शब्द थोड़े कठोर थे, लेकिन मुझे लगा कि आप जितने स्पष्ट होंगे, उतना ही बेहतर होगा। इससे आपको अपनी गति बनाए रखने, ऊर्जा बढ़ाने और आगे बढ़ने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़े: तृप्ति डिमरी को सता रहा यह डर, बताई अंदर की बात

एक्ट्रेस ने बताया कि कास्टिंग काउच की यह कोई पहली और न ही आखिरी घटना थी, “मैंने इसकी वजह से कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स गंवा दिए।” बता दे, इंदिरा कृष्णन जल्द ही बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'रामायण' में नजर आने वाली है। 

यह भी पढ़े: Ana de Armas और टॉम क्रूज को एक-दूसरे को कर रहे डेट? रोमांस की तस्वीरें वायरल

AUTHOR :Rahul Jangid

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...

Kalabhavan Navas Read Next

मलयालम फिल्म स्टार की दि...