7 जोड़ियों को पीछे छोड़ रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला बने Pati Patni Aur Panga के विनर
कलर्स टीवी पर हर शनिवार और रविवार रात प्रसारित होने वाले रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' का ग्रैंड फिनाले काफी जबरदस्त हुआ। रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने 7 जोड़ियों को पीछे छोड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम की है। ट्रॉफी जीतने के बाद फैंस दोनों को जमकर बधाई दे रहे है।
बता दे, फिनाले में टॉप-2 जोड़ियां गुरमीत चौधरी-देबिना मुखर्जी और रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला पहुंचे। जब शो होस्ट सोनाली बेंद्रे ने विनर को ऐलान किया तो सभी की धड़कन जोर दे धड़कने लगी। सोनाली ने रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला का नाम लिया। लेकिन गुरमीत-देबिना की जोड़ी को भी फैंस ने खूब प्यार दिया।
रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला का प्यार और केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई। रुबीना और अभिनव ने कहा, "हम दोनों ने इस शो के जरिए एक-दूसरे के साथ काफी समय बिताया है। हम दोनों ही परफेक्ट नहीं हैं, पर एक कपल के रूप में साथ हैं। जो भी हमारे ब्लाइंड स्पॉट्स हैं, उन्हें लेकर हम काफी प्रैक्टिकल रहे। हम दोनों के लिए इस ट्रॉफी को जीतना काफी स्पेशल रहा है।" उन्होंने प्यार देने के लिए फैंस का भी शुक्रिया किया।
यह भी पढ़े: कान फिल्म अवॉर्ड जीतने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस कामिनी का 98 वर्ष की उम्र में निधन
जानकारी में बता दे, शो को सोनाली बंद्रे और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने होस्ट किया। शो में हिना खान और रॉकी जायसवाल, स्वरा भास्कर और फहाद अहमद, गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी, गीता फोगात और पवन कुमार, कॉमेडियन सुदेश लहरी और उनकी पत्नी, ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार की जोड़ी के अलाव अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की जोड़ी नजर आई।