बैंकॉक: भरे बाजार चली गोलियां, 6 की मौत, हमलावर ने फिर की आत्महत्या
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से एक बेहद ही खौफनाक खबर सामने आई है। जहां एक गोलीबारी की घटना में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, यह गोलीबारी एक फूड मार्केट में हुई।
सामूहिक गोलीकांड के बाद एक बंदूकधारी ने खुद को गोलीमार आत्महत्या कर ली। स्थानीय पुलिस ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से इस बयान में इसकी पुष्टि की है कि गोलीबारी टोर कोर मार्केट में हुई, जो कृषि उपज और स्थानीय खाने-पीने के लिए जाना जाता है। पुलिस ने कहा, गोलीबारी में मारे गए सभी पांचों पीड़ित बाजार में तैनात सुरक्षा गार्ड थे।' लहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
बता दें कि इससे पहले भी बैंकॉक के एक लग्जरी मॉल में अक्टूबर 2023 में, एक 14 वर्षीय संदिग्ध ने हैंडगन से दो लोगों की हत्या कर दी और पांच अन्य लोगों को घायल कर दिया था।
यह भी पढ़े: Thailand vs Cambodia War: जानिए वह मंदिर जिसके लिए दोनों देशों के बीच शुरू हुई जंग