You will be redirected to an external website

रूस में 8.7 तीव्रता जोरदार का जोरदार भूकंप, सुनामी की चेतावनी

earthquake

रूस में 8.7 तीव्रता जोरदार का जोरदार भूकंप, सुनामी की चेतावनी

बुधवार सुबह रूस में 8.7 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कामचटका प्रायद्वीप में भूकंप की तीव्रता 8.7 मापी। तट के पास भूकंप के बाद कई लोगों के घायल होने की खबर हैं। भूकंप के बाद प्रशांत महासागर में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई। रूस और जापान के कुछ हिस्सों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने के आदेश दिए गए, जबकि अमेरिका ने अलास्का, गुआम, हवाई और पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया।

यह भूकंप अवाचा खाड़ी के तट पर स्थित लगभग घनी आबादी वाले शहर पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से लगभग 125 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में 20  किलोमीटर की गहराई पर आया। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि इससे समुद्र में लहरें उठने की आशंका पैदा हो गई। 

अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्र से सुनामी की नई चेतावनी में कहा कि इक्वाडोर और रूस के कुछ तटों पर ज्वार स्तर से 3 मीटर ऊपर की लहरें संभव हैं। वहीं चिली, हवाई, जापान, एनडब्ल्यू हवाई द्वीप, सोलोमन द्वीप के कुछ तटों पर ज्वार स्तर से 1-3 मीटर ऊपर की लहरें उठ सकती है। 

जुलाई में भी आया था भूकंप 

इससे पहले जुलाई में, कामचटका के पास समुद्र में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया था। इन पेट्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की शहर से 144 किलोमीटर (89 मील) पूर्व में था, जहां की आबादी 180,000 है। 

यह भी पढ़े : India-UK Free Trade Deal : जानिए क्या-क्या होगा सस्ता

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...

Donald Trump Read Next

टैरिफ के सवाल पर ट्रंप ने...