शाह ने देश में मुस्लिमों की आबादी बढ़ने का बताया कारण, वजह कर देगी हैरान
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश में मुस्लिमों की बढ़ती आबादी को लेकर हैरान कर देने वाली बात कही है। उन्होंने कहा कि देश में मुस्लिमों की आबादी पाकिस्तान और बांग्लादेश से घुसपैठ के कारण बढ़ रही थी। बता दे, देश में मुस्लिम आबादी में 24.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि हिंदू आबादी में 4.5 प्रतिशत की कमी आई है।
दिल्ली में एक कार्यक्रम में शाह ने कहा कि भारत में साल 1951, 1971, 1991 और 2011 में जनगणना हुई, जिसमें धर्म पूछने की परंपरा रही। उन्होंने कहा कि 1951 में हिंदू आबादी 84% थी, जबकि मुस्लिम आबादी 9.8% थी। 1971 में हिंदू आबादी 82 प्रतिशत और मुस्लिम आबादी 11 प्रतिशत हो गई। साल 1991 में हिंदू आबादी 81 और मुस्लिम आबादी 12.2 प्रतिशत हो गई।
वहीं, 2011 में हिंदू आबादी 79 प्रतिशत और मुस्लिम आबादी 14.2 प्रतिशत हो गई। लिहाजा हिंदू आबादी में हर जनगणना में भारी कमी देखने को मिली है। शाह ने कहा कि मैं आपको यह इसलिए बता रहा हूँ क्योंकि यह प्रजनन दर की वजह से नहीं हुआ है। यह देश में बढ़ रहे घुसपैठ की वजह से हुआ है।
यह भी पढ़े: डोनाल्ड ट्रंप चीन पर फिर भड़के, दी 100 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी
शाह ने कहा कि घुसपैठ और निर्वाचन आयोग की कवायद विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को राजनीतिक नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह एक राष्ट्रीय मुद्दा है। गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस एसआईआर के मुद्दे पर 'इनकार की मुद्रा' में चली गई है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया विपक्षी पार्टी की सरकार के दौरान भी हुई थी।