PM मोदी वोट के लिए मंच पर डांस भी कर देंगे, राहुल के बयान पर भड़के अमित शाह
बिहार विधानसभा चुनाव में राजनैतिक दलों की जुबानी जंग तेज हो गई है। पार्टियां एक-दूसरे पर कटाक्ष शब्दों का इस्तेमाल कर रही है। अब लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसे बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया।
राहुल गांधी ने कहा कि 'अगर भीड़ से 200 लोगों ने कहा कि मोदी जी स्टेज पर जरा डांस कीजिए, हम वोट देंगे। डांस शुरू हो जाएगा। वो भरतनाट्यम करना शुरू कर देंगे स्टेज पर।' राहुल गांधी के इस बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने प्रधानमत्री मोदी पर इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी के लिए राहुल को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "राहुल गांधी को चुनावों में इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। राहुल ने पीएम मोदी के बारे में अपमानजनक तरीके से बात की और उनकी मां का अपमान किया, लेकिन हर बार जब उन्होंने ऐसा किया है, तब कमल खिला है।" यानी, राहुल के अपमानजनक बयान भाजपा की जीत का कारण बनते हैं।
यह भी पढ़े: कांग्रेस-RJD के लोग छठी मैया का अपमान कर रहे हैं: PM मोदी
राहुल गांधी ने केवल पीएम मोदी पर ही नहीं, बल्कि छठी मैया पर भी विवादित बयान दिया था। राहुल ने छठ पूजा को 'ड्रामा' बताया। इसपर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि 'उन्होंने सनातन धर्म का अपमान किया है। छठ पर राहुल गांधी का बयान सनातन धर्म और हिंदुओं का अपमान है। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी को नहीं पता कि वे खुद अपने आप में क्या हैं। वे हिंदू हैं, पारसी हैं, ईसाई हैं या कुछ और...।