You will be redirected to an external website

सरकार ने 25 OTT प्लेटफॉर्म पर लगाया ताला, जानिए वजह

सरकार ने 25 OTT प्लेटफॉर्म पर लगाया ताला, जानिए वजह

सरकार ने 25 OTT प्लेटफॉर्म पर लगाया ताला, जानिए वजह

भारत सरकार ने डिजिटल माध्यम से परोसे जा रहे अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट पर सख्त करवाई करते हुए 25 OTT प्लेटफॉर्म और वेबसाइट पर ताला लगा दिया है। इनमें ULLU, ALTT, Desiflix और Big Shots App जैसे लोकप्रिय नाम शामिल हैं। बता दें, सरकार ने यह करवाई सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम 2000 और अन्य कानूनों के प्रावधानों द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए की है। 

इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर अश्लीलता, हिंसा, महिला विरोधी दृश्य, और सामाजिक मर्यादाओं के उल्लंघन जैसे कंटेंट की वजह से सरकार के पास लगातार शिकायतें आ रही थी। इन OTT प्लेटफॉर्म्स के चलते समाज को एक गलत (18+ कंटेंट) सन्देश मिल रहा था। जिसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया। 

सरकार ने स्पष्ट किया है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को कंटेंट के मामले में IT नियम 2021 का पालन करना होगा है। अगर भविष्य में इस का कंटेंट सरकार की नजर आता है तो उसके भी जरुरी करवाई की जाएगी। 

इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगा बैन 

इनमे ये 25 नाम शामिल हैं - ALTT, ULLU, Big Shots App, Desiflix, Boomex, Navarasa Lite, Gulab App, Kangan App, Bull App, Jalva App, Wow Entertainment, Look Entertainment, Hitprime, Feneo, ShowX, Sol Talkies, Adda TV, HotX VIP, Hulchul App, MoodX, NeonX VIP, Fugi, Mojflix, Triflicks. 

यह भी पढ़े : Lava का Blaze Dragon 5G फोन 5000 mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च

ये सभी प्लेटफॉर्म्स गैरकानूनी कानूनी तरीके से समाज के सामने आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट परोस रहे थे। जिसके बाद सरकार ने कड़ा रुख अपनाया। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Kargil Vijay Diwas Read Next

Kargil Vijay Diwas : शूरवीरों ने शौर्...