You will be redirected to an external website

Kamal Haasan की राज्यसभा में एंट्री, तमिल भाषा में शपथ ने बटोरी सुर्खियाँ

Kamal Haasan की राज्यसभा में एंट्री, तमिल भाषा में शपथ ने बटोरी सुर्खियाँ (Source: Deccan Herald)

Kamal Haasan की राज्यसभा में एंट्री, तमिल भाषा में शपथ ने बटोरी सुर्खियाँ (Source: Deccan Herald)

अपने दमदार अभिनय से दुनियाभर में पहचान बनाने वाले कमल हासन (Kamal Haasan) ने राजनीति में पूरी तरह से एंट्री ले ली है। उन्होंने राज्यसभा के सदस्य के रूप में तमिल भाषा में शपथ ली है। उन्होंने शपथ पत्र अपनी मातृभाषा तमिल में पढ़कर एक महत्वपूर्ण संदेश दिया कि भाषा, पहचान और संस्कृति का सम्मान हर स्तर पर होना चाहिए।

बता दें कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में मक्कल निधि मय्यम (MNM) प्रमुख कमल हासन की पार्टी ने डीएमके का समर्थन किया था। इस गठबंधन ने तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर जीत हासिल की थी। इसी समर्थन के बदले अब कमल को डीएमके की तरफ से राज्यसभा सीट दी गई है। 

मैं गौरान्वित महसूस कर रहा हूं: कमल हासन

राज्यसभा में शपथ लेने के बाद कमल हासन ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं।" गुरुवार को तमिलनाडु से राज्यसभा के छह सांसदों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनकी सेवानिवृत्ति हुई, जिसके बाद नए चेहरों ने शपथ ली। 

गौरतलब है कि कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम (MNM) को साल 2019 के लोकसभा चुनाव में लगभग 4% वोट मिले थे। 2021 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि कोयंबटूर साउथ सीट से कमल हासन को हार का सामना करना पड़ा था। 2024 के लोकसभा चुनाव में MNM ने चुनाव नहीं लड़ा, बल्कि DMK के साथ गठबंधन कर राजनीतिक रणनीति को नया मोड़ दिया।

यह भी पढ़े:  राहुल गांधी का बड़ा दावा: SC-ST और OBC की अनदेखी, दिखाए आंकड़े

उम्मीद जताई जा रही है कि साल 2026 में तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव में डीएमके और एमएनएम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। 

#WATCH | Makkal Needhi Maiam chief and actor Kamal Haasan takes oath as a Member of the Rajya Sabha, in Tamil.

Source: Sansad TV/ YouTube pic.twitter.com/cmDio7srJL

— ANI (@ANI) July 25, 2025

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

I will run the house by selling chips on the streets of Kolkata, I will never beg, 87 year old Shila Ghosh Read Next

कोलकाता की सड़कों पर चिप...