Cyclone Montha: चक्रवात मोंथा दिखाने लगा अपना रूप ? इन राज्यों में हाई अलर्ट
मौसम ने अचानक करवट ले ली है। इसकी वजह चक्रवात 'मोंथा' (Montha) है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार, 27 अक्टूबर तड़के 2.24 बजे जानकारी देते हुए कहा कि 'मोंथा' की वजह से आंध्र प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश और तेज हवाओं का खतरा मंडरा रहा है। इस दौरान करीब 90-100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलेंगी, जिसके चलते प्रशासन हाई अलर्ट पर है।
मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफान पोर्ट ब्लेयर से लगभग 620 किलोमीटर पश्चिम में, चेन्नई से 780 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में और विशाखापट्टनम से 830 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में है। इसके उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए गंभीर चक्रवात का रूप लेने की पूरी संभावना है।
यह भी पढ़े : हमारी सरकार आते ही 'वक्फ बिल' को कूड़े में फेंकेगी : तेजस्वी यादव
चक्रवात 'मोंथा' के संभावित गंभीर प्रभाव को देखते हुए, आंध्र प्रदेश के करीब-करीब सभी जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है। IMD ने राज्य के 26 में से 23 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। जिन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, उनमें एसपीएसआर नेल्लोर, प्रकाशम, बापटला, कृष्णा, पश्चिम गोदावरी, डॉ. बीआर अंबेडकर कोनेसीमा और काकीनाडा शामिल हैं। इन जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की आशंका है।
वहीं आंध्र प्रदेश के अलावा मोंथा चक्रवाती तूफान, तेलंगाना, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में 27 से 30 अक्टूबर तक भारी बारिश होने की संभावना है। इसके मद्देनजर भारतीय सेना को अलर्ट पर रखा गया है।
उत्तर भारत में मौसम ने बदला मिजाज
दिल्ली से सटे राज्य हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है। आईएमडी के मुताबिक, 27 और 28 अक्टूबर को शाम या रात के समय हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। यहां 27 अक्टूबर से अगले 4 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।