Operation Mahadev: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड मूसा मारा गया...
ऑपरेशन महादेव (Operation Mahadev) के तहत भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हामिद मूसा को मुठभेड़ में मार गिराया। श्रीनगर के हारवन के जंगल क्षेत्र में सैन्य अभियान के दौरान सेना ने मूसा समेत तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों के पास AM4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल और दो एके सीरीज की राइफल मिली हैं।
अधिकारियों के अनुसार, सुबह करीब 11 बजे जब सेना गश्त पर थी, तभी उन्हें जंगल में तीन संदिग्ध आतंकी दिखाई दिए। इसके बाद अभियान को 24 राष्ट्रीय राइफल (आरआर) और 4 पैरा यूनिट के जवानों ने अंजाम दिया। बता दे, पिछले दो हफ्ते से 24 RR, 4 पैरा, जम्मू-कश्मीर पुलिस (JKP) और CRPF की टीमें दाचीगाम क्षेत्र में आतंकियों की तलाश में थीं।
स्केच से मिली मदद
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मासूम पर्यटकों धर्म के आधार पर मार दिया था। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद सेना ने पीड़ितों की तरफ से आतंकियों के बारे में जो जानकारी दी गई थी और स्केच तैयार किया। स्केच के आधार पर जांच एजेंसियों ने एक आतंकी के पाकिस्तान के हाशिम मूसा होने का दावा किया गया था।
यह भी पढ़े : पहलगाम हमले पर पहले विवादित बयान दिया, अब सफाई दे रहे पी. चिदंबरम