तरह तरह की मिठाई नहीं बल्कि इस भारतीय खाने के दीवाने हैं देश के PM Narendra Modi
तरह तरह की मिठाई नहीं बल्कि इस भारतीय खाने के दीवाने हैं देश के PM Narendra Modi
भारत में खाने के शौकिन लोगों की जरा भी कमी नहीं है शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसे खाने की चीजों से लगाव ना हो खाना ही एक ऐसी चीज है जिससे आपकी हेल्थ बेहतर रहती है साथ ही पूरे दिन के लिए मूड भी बढ़िया रहता है जब खाने की बात की जाती है तो इसमें हम भारतीय डिशेज को कैसे भूल सकते है लेकिन क्या आपका पता है देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी को आखिर क्या पसंद है आपको जानकर हैरानी होगी की पीएम मोदी खिचडी खाना कभी नहीं भूलते है।
पीएम मोदी को खिचडी बेहद ही पसंद है ये स्वास्थ्य का भी ख्यल रखती है और उनकी खिचड़ी सबसे फेवरेट डिश में शामिल है हम आपको बताने वाले है कि आप कहां से सबसे टेस्टी खिचड़ी का टेस्ट ले सकते है। राजस्थानी थाली रेस्टोरेंटबता दं ये रेस्टोरेंट इसी नाम से जाना जाता है और आप यहा कभी भी 28 तरह की खिचडी का स्वाद ले सकते है कनॉट प्लेस पर मौजूद ये जगह खास है और आपको यहां 490 रुपये की एक खास थाली मिलती है। प्रसादम अगर आप अचार औ पापड के साथ खिचडी का स्वाद लेना चाहते है तो आप प्रसादम में लोग कचुंबर सलाद भी देते है जिससे खिचड़ी का स्वाद और भी ज्यादा टेस्टी होता है आप या तो नॉर्मल या फिर खिचडी का विकल्प चुन सकते है या फिर खिचडी कॉन्बो का भी ऑप्शन ले सकते है आप यहां कई तरह की वेजिटेबल खिचडी खा सकते है ये लक्ष्मी नगर में मौजूद है।
राजस्थान किंगडमयहां आपको राजस्तान टेस्ट मिलेगा और आप यहां कई तरह की खिचड़ी ले सकते है चावल के साथ ही आपको यहां बाजरे की खिचडी मिलती है आप यहां 150 रुपये में रावडी के साथ बाजरे की खिचड़ी ले सकते है साथ ही आपको इसके लिए सेक्टर 29 गुरुग्राम में जाना होगा। गुजरात भवनगुजरात भवन में खिचडी को थेपला, फरसाणा पापड और चास जैसे व्यंजन के साथ सर्व किया जाता है और आपको अगर गुजराती खाना पसंद है तो आपको ये स्टाइल और डिश पसंद आएगी आप यहां 110 रुपये की थाली में मजा ले सकते है और आपको इसके लिए चाणक्यपुरी जाना होगा।