we will redirect to expressnews.network in 10 seconds Close

You will be redirected to an external website

ट्रंप की वजह से राहुल कर रहे सरकार पर हमला, कहा - भारत एक ‘मरी हुई अर्थव्यवस्था'

Rahul Gandhi

ट्रंप की वजह से राहुल कर रहे सरकार पर हमला, कहा - भारत एक ‘मरी हुई अर्थव्यवस्था'

विपक्ष के नेता राहुल गाँधी लोकसभा में जमकर बीजेपी सरकार पर हमला बोल रहे है। वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हर उस बयान का समर्थन कर रहे है, जिसमे उन्होंने दुनिया के सामने भारत को निचा दिखाने की कोशिश की।

30 जुलाई को डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया और अर्थव्यवस्था' को मरा हुआ बताया था। अब राहुल गाँधी एक बार फिर ट्रंप की भाषा बोल रहे है। राहुल दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को छोड़कर सब जानते है कि देश की 'अर्थव्यवस्था' बर्बाद है। 

राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' पर लिखा, 'भारतीय 'अर्थव्यवस्था' मर चुकी है। मोदी ने इसे बर्बाद कर दिया।  

1. अडानी-मोदी साझेदारी
2. नोटबंदी और त्रुटिपूर्ण जीएसटी
3. असफल "असेम्बल इन इंडिया"
4. एमएसएमई का सफाया
5. किसान कुचले गए

मोदी ने भारत के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है क्योंकि नौकरियाँ नहीं हैं।"

यह भी पढ़े :टैरिफ के सवाल पर ट्रंप ने कहा, भारत मेरा मित्र है... मेरे अनुरोध पर पाकिस्तान के साथ युद्ध समाप्त ...

आपको बता दे, ट्रम्प ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ की घोषणा के बाद भारत और रूस की दोस्ती पर हमला बोला था। उन्होंने दोनों देशों की 'अर्थव्यवस्था' को मरा हुआ बताया था। अब ट्रंप के बयानों का फायदा विपक्ष जमकर उठा रहा है। 

यह भी पढ़े : शायद एक दिन भारत पाकिस्तान से तेल खरीद रहा हो: डोनाल्ड ट्रंप

 

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

2008 malegaon blast Read Next

2008 मालेगांव ब्लास्ट: साध्...