You will be redirected to an external website

बिहार चुनाव : सड़क पर पड़ी मिली VVPAT की पर्चियां, ARO सस्पेंड

vvpat slips

बिहार चुनाव : सड़क पर पड़ी मिली VVPAT की पर्चियां, ARO सस्पेंड

बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। समस्तीपुर जिले में शनिवार को सड़क किनारे भारी संख्या में VVPAT पर्चियां बिखरी हुई मिलीं। इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर जमकर सवाल खड़े किये। जानकारी मिलते ही आयोग एक्शन में आया और ARO को सस्पेंड कर दिया गया है।

RJD ने X पर सवाल खड़े करते हुए लिखा, 'समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के KSR कॉलेज के पास सड़क पर भारी संख्या में EVM से निकलने वाली VVPAT पर्चियां फेंकी हुई मिली। कब, कैसे, क्यों किसके इशारे पर इन पर्चियों को फेंका गया? क्या चोर आयोग इसका जवाब देगा? क्या यह सब बाहर से आकर बिहार में डेरा डाले लोकतंत्र के डकैत के निर्देश पर हो रहा है?'

इसके बाद जिला प्रसाशन ने मामले की तुरंत जाँच के आदेश जारी कर दिए है। जिलाधिकारी ने संबंधित कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश दिया है। निर्वाचन आयोग ने आधिकारिक बयान जारी करके स्पष्ट किया है कि ये VVPAT पर्चियां मॉक पोल के दौरान उपयोग की गई थीं, जिन्हें निस्तारित करने में एआरओ द्वारा लापरवाही बरती गई। इससे वास्तविक मतदान प्रक्रिया की अखंडता पर कोई असर नहीं पड़ा है।

यह भी पढ़े : Bihar Election 2025: पहले फेज में हुई रिकॉर्ड 65.8% वोटिंग, जानें क्या है इसकी वजह

बता दें कि, 6 नवंबर को यहां बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हुई थी। लेकिन वोटिंग के दो दिन बाद VVPAT से निकली पर्चियां कूड़े में मिलने की वजह से महागठबंधन ने निर्वाचन आयोग पर सवाल खड़े किये है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Lal Krishna Advani Read Next

प्रधानमंत्री ने लाल कृष...