You will be redirected to an external website

उपराष्ट्रपति चुनाव का शेड्यूल जारी: 7 से 21 अगस्त तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे

Election Commission

उपराष्ट्रपति चुनाव का शेड्यूल जारी: 7 से 21 अगस्त तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे

जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद भारतीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव से जुड़ी तारीखों की घोषणा कर दी है। इलेक्शन कमीशन की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार, 7 से 21 अगस्त तक उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया जा सकेगा और 9 सितम्बर को चुनाव होगा। 

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: मुख्य बिंदु

चुनाव आयोग जगदीप धनखड़ के द्वारा 21 जुलाई 2025 को स्वास्थ्य कारणों से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने बाद 7 अगस्त से उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की।
नामांकन की अंतिम तारीख: 21 अगस्त 2025
नामांकन जांच: 22 अगस्त 
अंतिम तिथि: 25 अगस्त
मतदान (यदि आवश्यक): 9 सितंबर 2025
कुल मतदाता: 782 सांसद (राज्यसभा + लोकसभा)
मतदान प्रणाली: एकल संक्रमणीय मत पद्धति (STV)
हर सांसद के वोट का मूल्य: 1
गुप्त मतदान के लिए विशेष पेन का उपयोग अनिवार्य
प्रथम वरीयता अंकित करना आवश्यक, अन्य वरीयताएं वैकल्पिक

आपको बता दे, चुनाव आयोग 17वें उपराष्ट्रपतीय के चुनाव कर रहा है। संविधान के अनुच्छेद 324, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव से जुड़े 1952 और 1974 के कानूनों के तहत यह जिम्मेदारी पूरी तरह निर्वाचन आयोग के अधीन होती है। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम की धारा 4(3) के मुताबिक, अगर दोनों संवैधानिक पदों का कार्यकाल सामान्य रूप से समाप्त होता है तो निर्वाचन आयोग को अगले चुनाव के लिए 60 दिन पहले अधिसूचना जारी करनी होती है। 

यह भी पढ़े : स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के मुरीद हुए CM उमर अब्दुल्ला, कहा- इंजीनियरों ने शानदार काम किया'

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Mohan Bhagwat Read Next

मालेगांव ब्लास्ट मामले ...