IND vs PAK: बेवजह गाली-गलौज कर रहे थे पाकिस्तानी प्लेयर्स, मैंने बल्ले से जवाब देना सही समझा
विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 74 रनों की तूफानी पारी खेलकर भारत को एक शानदार जीत दिलाई। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े। पाकिस्तानी खिलाड़ी अभिषेक की तूफानी पारी बर्दाश्त नहीं कर पाए और गाली-गलौच पर उतर आये।
पाकिस्तानी प्लेयर्स की स्लेजिंग
अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स के एक सवाल के जवाब में सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि पाकिस्तानी प्लेयर्स मैच के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे। दरअसल, अभिषेक से जब पूछा गया कि वैसे तो आप इतने शांत नजर आते हैं, लेकिन बैटिंग करते हुए आपको क्या हो जाता है, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि फील्ड पर पाकिस्तानी प्लेयर्स कुछ ऐसी बातें कह रहे थे, जो उन्हें नहीं कहनी चाहिए थी। अभिषेक आगे कहते हैं कि उन्होंने और शुभमन ने ये तय किया कि पाकिस्तानियों को शब्दों से नहीं बल्कि अपने बैट से जवाब देना है। इसके बाद दोनों ने जमकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई की।
हारिस रऊफ और अफरीदी हुए बेवजह हुए गुस्सा
अभिषेक ने जब शाहीन अफरीदी की पहली गेंद छक्का जड़ा तो वह काफी गुस्सा हो गए और उनसे कुछ कहने लगे। इसके बाद हारिस रऊफ की एक गेंद को गिल ने बाउंड्री के बाहर भेजा तो वह काफी नाराज नजर आये और अभिषेक शर्म को स्लेज करने लगे तो शर्मा जी भी कहा चुप बैठने वाले थे। दोनों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। मामला बढ़ता देख अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा।
यह भी पढ़े : IND vs PAK: अभिषेक ने अफरीदी की पहली ही गेंद पर जड़ा छक्का, तो हो गए गुस्सा, तोड़ दिया हिटमैन का रिकॉर्ड