पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेटों से हराया, फाइनल की आस बरकरार
एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान का आखिरकार जीत का खाता खुल गया है। पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेटों से मात देकर सुपर-4 में पहली जीत दर्ज कर ली है। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर श्रीलंका को आठ विकेट पर 133 रन पर रोक दिया।
जवाब में पाकिस्तान ने हुसैन तलत और मोहम्मद नवाज की नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर 18 ओवर में पांच विकेट पर 138 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में पाकिस्तान गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में काफी मजबूत नजर आई।
इस मुबाकले में मोहम्मद नवाज ने 24 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 38 रन बनाये। वहीं हुसैन तलत ने पाकिस्तान की पारी को संभालते हुए नाबाद 32 रन रन की अहम पारी खेली। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 58 रन की अटूट साझेदारी हुई। इस साझेदारी से ही पाकिस्तान यह मैच जीत पाया।
यह भी पढ़े: अभिषेक और गिल ने चार शब्दों में पाकिस्तान को मैदान के बाद सोशल मीडिया पर दिया जवाब
वहीं श्रीलंका की ओर से महीश तीक्षणा (24 रन पर दो विकेट) और वानिंदु हसरंगा (27 रन पर दो विकेट) की स्पिन जोड़ी ने उम्दा गेंदबाजी की लेकिन श्रीलंका को हार से नहीं बचा पाए। एक समय ऐसा आया जब लग रहा था कि मैच श्रीलंका के पाले में जा रहा है। लेकिन नवाज और तलत की साझेदारी को श्रीलंका के गेंदबाज नहीं तोड़ पाए और मैच हाथ से निकल गया। अब पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश से 25 सितम्बर को होगा।