ENG vs IND: 5वें टेस्ट में कुलदीप यादव का खेलना लगभग तय...
मैनचेस्टर का चौथा मैच ड्रॉ होने के बाद सीरीज में भारत अब 2-1 पीछे है। भारत पांचवें टेस्ट में सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी। यह मैच भारत के लिए भी उतना ही जरुरी है जितना इंग्लैंड के लिए। इंग्लैंड यह मैच जीत भारत पर सीरीज जितनी की पूरी कोशिश करेगी। लेकिन 'द ओवल', लंदन में खेले जाने वाले पांचवे टेस्ट के लिए भारतीय टीम ने तैयारी शुरु कर दी है।
खबरें के अनुसार, ओवल टेस्ट में चाइनामैन कुलदीप यादव की एंट्री हो सकती है। कुलदीप को भी इस सीरीज में एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वह अपनी टीम में वापसी की राह देख रहे है। गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने कहा था कि हम कुलदीप के लिए राह तलाश रहे हैं।
पांचवें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्राउली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.
पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह.
यह भी पढ़े : ENG vs IND-4th Test Draw: इंग्लैंड को हुआ WTC पोंइट टेबल में नुकसान