ENG vs IND-4th Test Draw: इंग्लैंड को हुआ WTC पोंइट टेबल में नुकसान
मेनचेस्टर के मैदान पर खेला गया चौथा टेस्ट मैच मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच ड्रॉ पर खत्म हुआ। मुकाबले के अंतिम दिन भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों को खूब परेशान किया। कप्तान शुभमन गिल (103), वाशिंगटन सुंदर (101) और रविंद्र जडेजा (107) के शानदार शतक की वजह से टीम इंडिया मुकाबला ड्रॉ कराने में कामयाब रही।
लेकिन मुकाबला ड्रॉ होने की वजह से इंग्लैंड टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-2027 पॉइंट टेबल में काफी ज्यादा नुकसान हुआ। पॉइंट टेबल में इंग्लैंड की टीम अब तीसरे स्थान पर आ गई है। इंग्लैंड का पीसीटी 54.17 हो गया है। जबकि मैच से पहले उसका पीसीटी 61.1 था। मतलब मैच ड्रॉ होने इंग्लिश टीम को सीधे 6.93 पीसीटी नुकसान हुआ।
WTC 2025-2027 पॉइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले (पीसीटी 100) पायदान पर है। जबकि श्रीलंकाई टीम दूसरे नंबर (पीसीटी 66.67) पर है। भारत अभी भी 33.33 प्रतिशत परसेंटेज के साथ चौथे स्थान पर है। बांग्लादेश श्रीलंका के खिलाफ एक हार और एक ड्रॉ के साथ 5वें पायदान पर है।
यह भी पढ़े: Asia Cup 2025 Schedule: इस दिन भारत-पाकिस्तान होंगे आमने-सामने
वेस्टइंडीज जो अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। इसी वजह से उसका पीसीटी जीरो है। वह प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर मौजूद है। आपको जानकारी में बता दे, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिए अभी तक कोई मैच नहीं खेला है।
यह भी पढ़े: भारत ने इंग्लैंड से छीनी जीत, मैच ड्रॉ के बाद गुस्सा हुए स्टोक्स