Asia Cup 2025 Schedule: इस दिन भारत-पाकिस्तान होंगे आमने-सामने
एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने आगामी 17वें एशिया कप 2025 के लिए तारीखो का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में किया जाएगा। वहीं भारत और पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को रविवार के दिन खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन इस बार टी20 फॉर्मेट में किया जाएगा।
बता दे, ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के अलावा ओमान और मेज़बान यूएई शामिल हैं। जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, हांगकांग, फ़ग़ानिस्तान और श्रीलंका टीम है। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें दूसरे चरण के लिए जाएगी। जहाँ उस ग्रुप की शीर्ष दो टीमें 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में पहुँचेंगी।
टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के पास है। लेकिन भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चल रहे सीमा पार तनाव के कारण यह टूर्नामेंट यूएई में किया जा रहा है।
साल 2023 में भारत ने श्रीलंका को हराकर ख़िताब जीता था। वही श्रीलंका ने पिछला टी20I संस्करण जीता था, जिसने 2022 में फाइनल में पाकिस्तान को हराया था।
यह भी पढ़े : ENG vs IND-4th Test: Ben Stokes ने शतक के साथ बनाया अनोखा रिकॉर्ड
यह भी पढ़े : टिम डेविड ने 37 गेंदों पर जड़ा टी20 फॉर्मेट का सबसे तेज शतक