NZ vs ENG: पहले कभी नहीं देखा होगा इंग्लैंड का ऐसा स्कोर, न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज ने किया कमाल
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (NZ vs ENG) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को पांच विकेटों से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त ली। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज अपने नाम कर ली। दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ऐसा प्रदर्शन किया जो पहले कभी देखा नहीं होगा। इंग्लैंड की पूरी टीम 36 ओवर में मात्र 175 रनों पर ढ़ेर हो गई।
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा जेमी ओवर्टन ने 42 रन, हैरी ब्रूक ने 34 और जो रूट ने 25 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड की टीम में दो साल बाद वापसी करने वाले ब्लेयर टिकनर ने 4 विकेट झटके। जवाब में न्यूजीलैंड रचिन रवींद्र के 54 रन, डेरिल मिशेल के 56 रन और मिशेल सैंटनर की शानदार 34 रन पारी के बदौलत स्कोर को 5 विकेट खोकर 33.1 ओवर में हासिल कर लिया।
यह भी पढ़े: PAK vs SA 1st T20I: अफ्रीका ने पाक को घर में 55 रन से दी मात, बाबर फिर फ्लॉप
पहले मुकाबले की बात करें तो पहले वनडे में भी इंग्लैंड टीम 35.2 ओवर में 223 रन पर आउट हो गई थी। हैरी ब्रुक ने 101 गेंदों में 135 रनों की पारी खेलकर किसी तरह स्कोर 223 रन तक पहुंचा दिया। हालांकि फिर भी न्यूजीलैंड की टीम ने 36.4 ओवर में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया था।