You will be redirected to an external website

PAK vs SA 1st T20I: अफ्रीका ने पाक को घर में 55 रन से दी मात, बाबर फिर फ्लॉप

Pakistan vs South Africa

PAK vs SA 1st T20I: अफ्रीका ने पाक को घर में 55 रन से दी मात, बाबर फिर फ्लॉप

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों का पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में मेहमान टीम ने पाकिस्तान को 55 रन से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 194 रन जड़ गए। 

दक्षिण अफ्रीका के लिए रीज़ा हेंड्रिक्स (60), जॉर्ज लिंडे (36) और टोनी डी ज़ोरज़ी (33) ने अहम पारियों खेली। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम अफ्रीकी गेंदबाजों के सागे 139 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान के लिए सैम अयूब (37) और मोहम्मद नवाज़ (36) ने सबसे ज्यादा रन बनाये। वहीं पाकिस्‍तान के स्‍टार बल्‍लेबाज बाबर आजम की लंबे समय बाद टी20 टीम में वापसी हुई। लेकिन वह इसका फायदा भी नहीं उठा पाए और शून्य पर आउट हो गए। 

साउथ अफ्रीका के लिए कॉर्बिन बॉश (4), जॉर्ज लिंडे (3) और लिज़ाद विलियम्स (2) ने शानदार विकेट झटके। बॉश की गेंदबाज़ी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज रनों के लिए झुझते नजर आये। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 14 रन खर्चे। 

यह भी पढ़े: पूर्व मैच रेफरी का बड़ा खुलासा, मुझे फोन आया कि "भारत को स्लो-ओवर रेट का जुर्माना न लगाया जाए"

T20I सीरीज के पहले मैच जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने न केवल सीरीज में बढ़त बनाई बल्कि रावलपिंडी के T20I इतिहास में पहली बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के रूप में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

India vs Australia Read Next

IND vs AUS LIVE: गिल के बाद अब सूर्...