Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 के पहले एपिसोड से दर्शकों को याद आये पुराने दिन
साल 2000 में लॉन्च हुए अभिनेत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) स्टारर टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने कई सालों तक दर्शकों के दिलो पर अपनी छाप छोड़ी। अब एक बार फिर यह शो नए अवतार में शुरू हो गया है। 29 जुलाई को सीजन 2 का पहला शो प्रसारित हुआ, जिसकी अब सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है।
इस शो का फैंस लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे। पहले ही एपिसोड में दर्शकों ने अपने पुराने दिन याद दिए। मिहिर-तुलसी के साथ-साथ दुश्मन की चाल भी देखने को मिली। यूजर्स सोशल मीडिया के जरिये रिएक्शन दे रहे है।
पहले एपिसोड में घर के बाहर पूजा करते हुए तुलसी बा को अपनी शादी की 38वीं सालगिरह पर याद करते हुए काफी इमोशनल हो जाती हैं। वह अपना दुख व्यक्त करते हुए कहती है कि बा के बिना जिंदगी जीना कितना मुश्किल है। पहले सीजन की तरह इस सीजन में भी एकता कपूर ने ये दिखाया कि कैसे तुलसी के बिना शांति निकेतन में उनका परिवार कुछ भी काम नहीं कर पाता है। हर दिन के रूटीन में तुलसी अपने बच्चों की मदद करती है।
इस शो में जानी मानी टीवी एक्ट्रेस स्मृति ईरानी के साथ अमर उपाध्याय, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शक्ति आनंद, ऋतु सेठ और केतकी दवे ने वापसी कर ली है। इनके साथ कई यंग सितारों की भी एंट्री हुई है। इसमें रोहित सुचंती, शगुन शर्मा, अमन गांधी, तनिषा मेहता, प्राची सिंह और अंकित भाटिया शामिल हैं।
यह भी पढ़े : ENG vs IND: 5वें टेस्ट में कुलदीप यादव का खेलना लगभग तय...
यह भी पढ़े : TCS में 12,000 कर्मचारियों की गई नौकरी, दूसरी IT कंपनियां भी कर सकती है