ऑस्ट्रेलिया का पहला घरेलू रॉकेट 14 सेकंड में क्रैश, कंपनी ने कहा- हम फिर भी खुश है
ऑस्ट्रेलिया में निर्मित पहला रॉकेट “Eris” कक्षीय प्रक्षेपण यान बुधवार को उड़ान भरने के 14 सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि रॉकेट ने लॉन्च टावर को सफलतापूर्वक पार किया, लेकिन कुछ ही क्षणों हवा में स्थिर रह पाया और फिर नीचे गिरकर क्रैश हो गया। इसका सोशल मीडिया पर अब तेज़ी वायरल हो रहा है।
कंपनी Gilmour Space Technologies ने इस फ्लाइट को एक “सफल परीक्षण” बताया है। कंपनी के अनुसार, चारों हाइब्रिड इंजन सफलतापूर्वक प्रज्वलित हुए और 23 सेकेंड तक इंजन का बर्न टाइम दर्ज किया गया, हालांकि रॉकेट की कुल उड़ान अवधि सिर्फ 14 सेकेंड ही रही। Gilmour Space के CEO एडम गिलमोर ने कहा कि बेशक मैं चाहता था कि उड़ान थोड़ी लंबी होती, लेकिन हम इससे भी खुश है।
आपको बता दे, गिल्मर स्पेस टेक्नोलॉजी ने मई और इस महीने की शुरुआत में रॉकेट के प्रक्षेपण को लेकर एक योजना बनाई थी, लेकिन तकनीकी समस्याओं और खराब मौसम की वजह से यह नहीं हो पाया था। इस बार भी रॉकेट पूरी तरह से कक्षा में नहीं पहुंच पाया, लेकिन कंपनी ने इसे पहली कोशिश में एक अहम उपलब्धि माना है। आगे कंपनी सभी कमियों को दूर कर फिर से इसपर काम करेगी। 4
यह भी पढ़े : शायद एक दिन भारत पाकिस्तान से तेल खरीद रहा हो: डोनाल्ड ट्रंप
यह भी पढ़े : अमेरिका ने भारत को दिया बड़ा झटका, लगाया 25 फीसदी टैरिफ और वसूलेगा जुर्माना