You will be redirected to an external website

एशिया कप 2025 से पहले भारत को इस गेंदबाज ने दिया झटका !

Jasprit Bumrah

एशिया कप 2025 से पहले भारत को इस गेंदबाज ने दिया झटका !

भारतीय टीम अभी इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया आगामी एशिया कप 2025 की तैयारी में जुट जाएगी। लेकिन टूर्नामेंट से पहले ही भारत के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह पूरे टूर्नामेंट से बाहर रह सकते है। 

बीसीसीआई ने शुक्रवार को कहा, 'जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है।' बता दे, बुमराह पीठ में परेशानी के चलते इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच नहीं खेले। लेकिन अब आगामी टूर्नामेंट के लिए भी बुमराह उपलब्ध होंगे या नहीं इसपर कुछ नहीं कहा जा सकता।  

बीसीसीआई के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बुमराह के आगामी टूर्नामेंट में उपलब्धता को लेकर कहा, 'बुमराह को टेस्ट क्रिकेट पसंद है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक दांव पर लगे हैं। जहां तक टी20 का सवाल है तो वह जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में खेल सकते हैं, जो टी20 विश्व कप के लिए ड्रेस रिहर्सल होगा।'

उन्होंने आगे कहा, 'अगर बुमराह एशिया कप 2025 खेलते हैं तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज नहीं खेल सकेंगे।' अब यह बुमराह की एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में उपलब्धता को लेकर भी सवाल खड़े होना शुरू हो गए है। टूर्नामेंट 9 सितम्बर से 28 सितम्बर तक UAE में खेला जायेगा। 

यह भी पढ़े: ENG vs IND: इंग्लैंड 247 रनों पर ढ़ेर, भारत 75/2

यह भी पढ़े: WCL: भारत ने किया खेलने से मना, पाकिस्तान फाइनल में पहुंचा

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

Akash deep Read Next

ENG vs IND 5th Test: आकाशदीप ने किया ...